पर्थ। Australia vs New Zealand: ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशाने (नाबाद 110 रन) के शानदार शतक की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में पहले ही दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 248 रन बना लिए। स्टम्प्स के समय लाबुशाने के साथ ट्रेविस हेड 20 रन बनाकर क्रीज पर थे।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे इस डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उसकी शुरुआत ठीक रही। डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। ग्रैंडहोम ने बर्न्स (9) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद वॉर्नर और लाबुशाने ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया। वॉर्नर को 43 के निजी स्कोर पर वेगनर ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। इसके बाद लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की मजबूत साझेदारी की। वेगनर ने स्मिथ को भी 43 के ही निजी स्कोर पर आउट किया। इसी दौरान लाबुशाने ने 166 गेंदों में अपना लगातार तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया। वहीं टिम साउथी ने मैथ्यू वेड (12 रन) का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। दिन के खेल की समाप्ति के समय लाबुशाने 110 और ट्रेविस हेड 20 रन बनाकर खेल रहे थे।
लाबुशाने की शतकों की हैट्रिक, बनाया ये रिकॉर्ड
लाबुशाने के लिए ये शतक शानदार उपलब्धि वाला रहा। लाबुशाने ने अपने डेब्यू मैच में बेहतरीन पारी खेलने का सिलसिला शुरू किया था वो अभी भी जारी है। गुरुवार को उन्होंने शतकों की हैट्रिक पूरी की। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में लाबुशाने ने दो पारियों में बल्लेबाजी की थी और दोनों में शतक लगाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 185 और दूसरे टेस्ट में 162 रन बनाए थे। अब उनके बल्ले से लगातार तीसरा शतक निकला है। तीसरी शतकीय पारी के दौरान लाबुशाने ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिएष उन्होंने ये आंकड़ा केवल 12 टेस्ट मैचों में हासिल किया। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे जल्दी 1000 टेस्ट रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। सबसे जल्दी 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में डॉन ब्रैडमेन (13 पारी), नील हार्वे (14 पारी), सिड बार्न्स (17 पारी), हर्बी कॉलिंस, डग वॉलटर्स, मार्क टेलर, एडम वोग्स, मार्नस लाबुशाने (सभी 18-18 पारी) शामिल हैं।